दुनिया का पेट भरना इतना मुश्किल क्यों है? [Food security, what we need to survive] HD
अभी दुनिया की आबादी 7.9 अरब है. इतने लोगों का पेट भरना एक बड़ी चुनौती है. यह बात हालिया ग्लोबल हंगर इंडेक्स से भी साफ होती है, जिसमें भारत की स्थिति को बहुत चिंताजनक बताया गया है. संयुक्त राष्ट्र का खाद्य और कृषि संगठन कहता है कि हम तभी खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित कर पाएंगे जब खाने को अलग तरह से उगाए और वितरित करें. #DWHindi #HungerIndex The Earth now has 7.9 billion people. To keep them fed is a big challenge. A new FAO study indicates that food security can only be achieved if we grow and distribute food differently. DW looks at the facts and figures. आपको वीडियो पसंद आया तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां भी आएं.. Facebook: https://www.facebook.com/dw.hindi Twitter: https://twitter.com/dw_hindi Homepage: https://www.dw.com/hindi