The Zoo Story (Hindi)
The Zoo Story (Hindi) Originally English Play Presented in Hindi written by Edward Albee Translated : Dr. Hitendra Goyal Directed by Ramesh Bhati Namdev presented at Jainarain Vyas Smriti Bhawan Town Hall Jodhpur Rajasthan India January 27th 2018 produced by Creative Art Society Jodhpur Starring: Mazahir Sultan Zai (M.S.Zai) as Peter Dr. Hitendra Goyal as Jerry निर्देशकीय नाट्य जगत में हिंदी नाट्य लेखकों का बड़ा अकाल रहा है। अतः रंग निर्देशकों को हिंदी नाटक चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है कि कौन सा नया नाटक चुने। ऐसे में रंगमंच रूपी बगिया में खिले अनूदित और रूपांतरित हिंदी नाटक जब तब अपनी महक बिखेरकर हिंदी रंग बगिया की महक को बरकरार रखते हैं। द ज़ू स्टोरी अमेरिकी लेखक एडवर्ड एल्बी का पहले पहल लिखा गया ऐसा एबसर्ड नाटक है जो 1959 में लिखा गया था। इस नाटक में तत्कालीक अमेरिका में चरमराते सामाजिक ढांचे की व्यथा को, उपजे वर्ग भेद, अस्तित्व वाद संवाद हीनता, अमानुषिक प्रवृत्ति, आदमी में छिपे जानवर के पनपने को परिलक्षित किया है और इंसानी विमुखता, संवेदनहीनता, आत्मविनाश जैसी बुराइयों को उकेरा गया है जो युद्ध के बाद या बड़े राजनीतिक बदलाव की उथल पुथल से जन्य वैचारिक बदलावों से होता है और आज के सामाजिक परिदृश्य में भी यह प्रासंगिक है। नाटक की पृष्ठभूमि में यही सब कुछ दृश्यमान होता नज़र आएगा। न्यूयॉर्क शहर का सेंट्रल पार्क, दो अनजान पात्रों की अचानक मुलाकात, एक अंतर्मुखी एक अति वाचाल दोनों के बीच उलजलूल निरर्थक संवाद, महानगरों में गौण होती पहचान, अकेलेपन और वर्गों के भेद का द्वंद है जो हास्यास्पद परिस्थितियां बुनता है। धीरे-धीरे योजना अनुसार जेरी नाम का पात्र खुद को सभ्य दर्शाते पीटर नाम के पात्र के भीतर छुपे जानवर को सींखचों से बाहर ला खड़ा करता है। लेखक एडवर्ड एल्बी द्वारा लिखा गया ये नाटक अभिनेता को अभिनय कौशल का भरपूर अवसर प्रदान करता है। लिहाजा रंग जगत में यह नाटक सार्वकालिक एवं सार्वभौमिक बना रहेगा और आप सुधि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा, ऐसा मेरा मानना है।