how to make correction in aadhar card hindi HD

14.03.2017
वर्तमान में बैंकिंग लेन-देन, मोबाइल सिम, एलपीजी कनेक्शन, पेन कार्ड, पासपोर्ट आदि-आदि ढेरों योजनाओं के अंतर्गत अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिये सबसे तेज, आसान और प्रमाणिक तरीका आधार कार्ड द्वारा ईकेवाईसी (Ekyc by Aadhaar) है। कई योजनायें जिनमें पहचान के प्रमाण-पत्र डाक द्वारा भेजने के कारण हफ्तों लग जाते थे अब आधार कार्ड द्वारा ई.केवाईसी होने पर मात्र 5 मिनट में पहचान प्रमाणित हो सकती है। लेकिन आधार द्वारा ई.केवाईसी के लिये जरूरी है कि आपका आधार कार्ड त्रुटिरहित हो। यानी आपकी जन्मतिथि, पता, नाम, पिता/पति का नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल जैसी सूचनायें सही और अपडेटेड हों, यदि ऐसा नहीं है तो आपको कई सेवाओं के लिये आधार के माध्यम से ई.केवाईसी करने पर विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आधार का डाटा फीड करने वाले आॅपरेटरों की लापरवाही के कारण आधार कार्ड में इस तरह की गड़बड़ियों की भरमार है, किसी का नाम गलत है, किसी की जन्मतिथि, तो किसी का पता। इस तरह की गड़बड़ियों को सही कराने के लिये आपको जन सेवा केन्द्रों, आधार केन्द्रों या इंटरनेट कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं। तो चलिये आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप घर बैठे आॅनलाइन अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं। (how to make correction in aadhar card) नयी तकनीकी जानकारियों, टेक टिप्स एंड ट्रिक्स, हिंदी में कंप्यूटर सीखने जैसे विषयों पर नए विडियो को देखने के लिए हमारे चैनेल को सब्सक्राइब करना न भूलें। हमें फेसबुक पर लाइक करें : https://www.facebook.com/indiaepay ट्विटर पर फॉलो करें : https://twitter.com/indiaepe हमारी ऑफिसियल वेबसाइट है : http://www.indiaEpay.com

Похожие видео

Показать еще