VPN क्या है और मोबाइल में VPN कैसे यूज़ करते है | What is VPN I By Nawaz HD

06.01.2019
Direct Link : https://bit.ly/2ReNLTR दोस्तों आज हम जानेंगे की VPN क्या है ? VPN का फुल फॉर्म होता है Virtual Private Network ये एक network की तकनीक है जो public network में जैसे की Internet और private network जैसे की Wi-Fi में सुरक्षित connection बनाता है. VPN एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने network को सुरक्षित रखने के लिए और अपने personal data को hackers से बचाने के लिए. VPN service का इस्तेमाल जयादातर online काम करने वाले व्यापारी, Organisations, सरकारी agencies, educational institutions और Corporation जैसे लोग करते हैं ताकि वो अपने महत्वपूर्ण data को unauthorized users से बचाकर रख सकें. VPN सभी तरह के data को यानि जो जरुरी है और जो जरुरी नहीं भी है सभी को सुरक्षित रखता है. जो आम व्यक्ति हैं और वो internet का इस्तेमाल browsing करने के लिए करते हैं वो भी VPN service का इस्तेमाल अपने phone या Computer पर VPN application की जरिये कर सकते हैं. जब बात Internet की freedom की आती है भारत में, तब यहाँ पर free internet को लेकर बड़ी मारा मारी होती है. ऐसा इसलिय क्यूंकि कई बार local government regular blocking और access restriction करती है देश के विभिन्न हिस्सों में, ऐसा होने से कई बार downloading और Uploading करना बड़ा कठिन हो जाता है, कई बार तो आपको rules न मानने के कारण Jail भी हो सकता है. जब हम अपने device को VPN के साथ connect करते हैं तब वो device एक local network की तरह काम करता है और हम जब भी उस website को अपने phone के browser में डाल कर search करते हैं जो हमारे देश में block है तब VPN अपना काम करना शुरू करता है और user के request को उस blocked website के server पर VPN के जरिये भेजता है और फिर वहां से website का सारा content और information user के device में दिखा देता है. आप एक देश में रहकर दुसरे देश के VPN से जब connect करते हैं तो वो काम होता है tunneling के जरिये और वो काम बड़े ही असानी से हो जाता है क्यूंकि वो website उस देश में block नहीं है जो हमारे देश में है तो आप वहां के VPN से connect हो जाते हैं उसके बाद उस VPN और आपके VPN के बिच एक network connection बन जाता है जो encrypted होकर रहता है जिसका मतलब है कोई भी उस network से personal detail चोरी नहीं कर सकता और फिर आप उस VPN के जरिये website को access कर सकते हैं. Please Subscribe our New Channel : https://www.youtube.com/channel/UC85q4a0tSDyyEwGzfXPoedQ Hope You Guys Like This video Pls Like, Share And Subscribe Follow on Website http://helplessminority.com https://www.lonelynight.in ............................................................... Like Us on Facebook https://www.facebook.com/lonelynightsss ............................................................................... !!!!!!!!!!!! T H A N K S !!!!!!!!!!!!!! All my viewers for your love & support,

Похожие видео