महाबली का पुनर्जन्मचीन- पाकिस्तान में कैसा हड़कंप ? Russia Ukraine War | National News TV9 LIVE HD
Afghanistan, Afghanistan news, bomb blast, Herat, Taliban, Indian navy, Indian Ocean, INS Vikrant, Flood, Glaciers, Global warming, Himalayan, Pakistan, Iran, Iran Nuclear Deal, United States, us Iran, China, America, Russia, Ukraine, Taiwan, world News, gotabaya rajapaksa, sri lanka, sri lanka news, BJP MP Manoj Tiwari, BJP MP Nishikant Dubey, dumka crime news, Jharkhand latest news China Taiwan Conflict : चीन और ताइवान के सीमाओं पर बढ़ते तकरार के बीच यूएस की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. अमेरिकी स्टेट डिपोर्टमेंट ने ताइवान को 1.09 अरब डॉलर के हथियार बेचने की अनुमति दी है. इस हथियारों की खेप में आधुनिक मिसाइलें, सीमाओं की सुरक्षा की तकनीक आदि शामिल होंगे. हालांकि यूएस के इस कदम के बाद चीन और यूएस के बीच तनाव बढ़ने का अंदेशा है. बता दें कि इन दिनों चीन भी अपनी सेना की ताकत लगातार बढ़ाने में लगा है. हाल ही में उसने कई रॉकेट फोर्स तैयार की हैं और उनके लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर रहा है. -श्रीलंका से भागने के करीब दो महीने बाद इसके पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे शुक्रवार को थाईलैंड से स्वदेश लौटे. श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच अपने इस्तीफे की मांग को लेकर महीनों से जारी विरोध-प्रदर्शनों के नौ जुलाई को हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को देश छोड़कर भाग गए थे. -झारखंड पुलिस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनके उपर देवघर से टेक-ऑफ के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के बिल्डिंग में जबरन घुसकर मंजूरी लेने का आरोप लगा है. सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया कि इन लोगों ने एटीसी ऑफिस में घुसकर करके सभी ‘सुरक्षा मानकों’ का उल्लंघन किया और अधिकारियों पर उड़ान भरने की मंजूरी के लिए दबाव डाला. Afghanistan Bomb Blast : पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात शहर में शुक्रवार को एक भीड़ भरी मस्जिद में किए गए बम धमाके में तालिबान के करीबी माने जाने वाले एक प्रमुख मौलवी समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए. तालिबानी अधिकारियों और एक स्थानीय चिकित्साकर्मी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी. INS Vikrant : INS विक्रांत को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर विक्रांत का श्रेय लेने का लगाया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सभी सरकारों को जाता है. जयराम नरेश ने कहा कि INS विक्रांत को पूरी तरह से 2014 के बाद की उपलब्धि कहना गलत है. आज नौसेना में INS विक्रांत को शामिल किया गया है. For Latest news visit | https://www.tv9hindi.com/ Subscribe to TV9 Bharatvarsh https://goo.gl/udchcy Follow TV9 Bharatvarsh on Facebook | https://www.facebook.com/TV9Bharatvarsh/ Follow TV9 Bharatvarsh on Twitter | https://twitter.com/TV9Bharatvarsh Watch more TV9 Bharatvarsh Videos | https://www.tv9hindi.com/videos Know All About Political News | https://www.tv9hindi.com/india Know All About Trending News| https://www.tv9hindi.com/trending Know All about