Nokia 4.2 unboxing First Look ₹10,990 [Hindi - हिन्दी] HD

07.05.2019
nokia 4.2 को पहली नज़र में देखते ही हैरानी हुई, ये देखने में iPhone जैसा है। इसकी कीमत है ₹10,990. Nokia 4.2 में 5.71-inch amorphous silicon TFT LCD screen, 19:9 aspect ratio के साथ दी गयी है। इसमें आपको एक छोटा और round “selfie notch” भी front camera के लिए दिया गया है। डिवाइस का display resolution 720 x 1520 pixels है जिसमें आपको 270 pixels per inch की pixel density मिलती है। और इसी वजह से Nokia 4.2 की display को अगर आप करीब से देखेंगे तो भी डिस्पले आपको pixelated नहीं दिखाई देगी। स्क्रीन की lowest brightness setting पर भी, screen 12 nits, और highest brightnes सेटिंग पर 333 nits दर्ज की। Full screen brightness पर Nokia 4.2 की display पर सभी colours शानदार दिखाई देते हैं। यहां software में आपको colour mode या temperature मोड सेट करने का ऑप्शन तो नहीं मिलेगा लेकिन आप इसमें blue-light filter को ज़रूर ऑन कर सकते हैं। पुराने Nokia 5.1 Plus के नौच की तरह ही इसमें एक छोटा selfie notch display के ऊपर दिया गया है। Audio performance के बारे में बताएं तो Nokia 4.2 आपको यहां निराश कर सकता है। फ़ोन के निचले हिस्से पर single side-firing speaker दिया गया है। "Let the Music Play" जैसे songs को जब आप full volume में सुनते हैं तो इसका म्यूज़िक आपके कानों को चुभ सकता है। वहीं alarms और ringtones के लिए speaker लाउड है। अब अगर आप अपने music के एक्सपीरियंस को थोड़ा बेटर बनाना चाहते हैं तो आपको एक portable speaker चुनना पड़ेगा। वहीँ दूसरी ओर calls के लिए Nokia 4.2 के earpiece का sound-loud और clear है, फिर चाहे आप किसी शोरगुल वाले माहौल में -जैसे कि किसी सब्जीमंडी में ही क्यों न हों। Performance की बात करें तो- Nokia 4.2 Qualcomm Snapdragon 439 chipset से लैस है। इसमें आपको RAM और storage के 2 variants मिलते हैं। एक 2GB RAM + 16GB storage है और दूसरा 3GB RAM + 32GB storage वैरिएंट है। हमारे पास जो REVIEW UNIT आया, वो 3GB RAM/ 32GB eMMC storage के साथ है। स्टोरेज को आप 400GB तक microSD card से बढ़ा सकते। Nokia 4.2 में मौजूद Snapdragon 439 chipset जो है वो इस्तेमाल करता है, एक 12-nanometre fabrication process, ARM Cortex A53 octa-core CPU और एक Adreno 505 GPU का, ----------------------------- Buy Link - ------ क्या आप प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) और गैजेट्स को लेकर पैशनेट हैं? यदि हां, तो यहां आपको एक मौक़ा मिल रहा है डिजिट स्क्वाड में शामिल होकर एक डिजिट प्रमाणित टेक इन्फ्लूएनसर बनने का! डिजिट स्क्वाड में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ! https://www.digit.in/digit-squad/apply.html/ डिजिट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - https://www.youtube.com/channel/UC9j15EEgU9FDN7FVB4fA4Qw Digit Hindi के YouTube चैनल पर आपका स्वागत है | डिजिट भारत में प्रिंट, ऑनलाइन और सोशल मीडिया को देखते हुए एक बड़ा टेक्नोलॉजी ब्रांड है। डिजिट अपनी 15 सालों की विरासत में आपको किसी भी डिवाइस को खरीदने से संबंधित जरुरी सलाह और राय देता आया है। इसके अलावा दैनिक जीवन में तकनीकी को बड़े पैमाने पर समाहित करता भी आया है। डिजिट ही भारत में एक मात्र ऐसा टेक मीडिया पब्लिकेशन है, जिसके पास 2 टेस्ट लैब्स हैं, जहां डिवाइसों को टेस्ट से लेकर रिव्यु आदि किया जाता है, ताकि आपको बेस्ट प्रोडक्ट और सेवाएं मिल सके। Shop on Amazon:https://www.digit.in/tracker/yt-amz.html Shop on Flipkart

Похожие видео