Xiaomi Mi A3 Unboxing & First Impression - Price Rs. 12,999 [Hindi - हिन्दी] HD
#MiA3 #48MPAndroidOne #32MPSmartSelfie #XiaomiMiA3Unboxing Mi A3 में 6.08 इंच की HD+ AMOLED Dot Drop Display है. कंपनी ने इसमें AMOLED पैनल का यूज किया है. बॉडी टु स्क्रीन रेश्यो 80.3% का है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 पर चलता है जो ऑक्टाकोर है. सॉफ्टवेयर इसमें स्टॉक एंड्रॉयड है और इसमें Adreno 610 GPU दिया गया है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. Mi A3 को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें Not Just Blue, More than white और Kind of greay शामिल हैं. Mi A3 के टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोटॉग्रफी के लिए Xiaomi Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Buy Link - ------ क्या आप प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) और गैजेट्स को लेकर पैशनेट हैं? यदि हां, तो यहां आपको एक मौक़ा मिल रहा है डिजिट स्क्वाड में शामिल होकर एक डिजिट प्रमाणित टेक इन्फ्लूएनसर बनने का! डिजिट स्क्वाड में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ! https://www.digit.in/digit-squad/apply.html/ डिजिट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - https://www.youtube.com/channel/UC9j15EEgU9FDN7FVB4fA4Qw Digit Hindi के YouTube चैनल पर आपका स्वागत है | डिजिट भारत में प्रिंट, ऑनलाइन और सोशल मीडिया को देखते हुए एक बड़ा टेक्नोलॉजी ब्रांड है। डिजिट अपनी 15 सालों की विरासत में आपको किसी भी डिवाइस को खरीदने से संबंधित जरुरी सलाह और राय देता आया है। इसके अलावा दैनिक जीवन में तकनीकी को बड़े पैमाने पर समाहित करता भी आया है। डिजिट ही भारत में एक मात्र ऐसा टेक मीडिया पब्लिकेशन है, जिसके पास 2 टेस्ट लैब्स हैं, जहां डिवाइसों को टेस्ट से लेकर रिव्यु आदि किया जाता है, ताकि आपको बेस्ट प्रोडक्ट और सेवाएं मिल सके। Shop on Amazon:https://www.digit.in/tracker/yt-amz.html Shop on Flipkart: https://www.digit.in/tracker/yt-fk.html Website : http://www.digit.in/hi/ Facebook: https://www.facebook.com/digithindi/ Twitter: https://twitter.com/digithindi?lang=en Instagram: https://www.instagram.com/digithindi/
Похожие видео
Показать еще