Zeegnition: KTM ने Duke 200 और Duke 390 को अपग्रेड किया
KTM ने Duke 200 और Duke 390 इन बाइक्स को अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने KTM Duke 200 की स्टाइलिंग में भी कुछ बदलाव किए हैं। जीसमें कंपनी ने नया हल्का स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम और नया हेडलैम्प दिया है। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक की डिजाइन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। ड्यूक 200 में 199.5 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 24 bhp का पावर और 19.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इन अपडेट के साथ ही अब केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 1.73 लाख रुपये हो गई। वहीं KTM Duke 390 में कंपनी ने 373.3 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 43 bhp का पावर और 36 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, सुपरमोटो के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस, टीएफटी डिस्प्ले और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन अपडेट के साथ KTM Duke 390 की कीमत 2.53 लाख रखी गई है... #ZeeBusiness #Zeegnition #KTM About Zee Business -------------------------- Zee Business is one of the leading and fastest growing Hindi business news channels in India. Live coverage of Indian markets - Sensex & Nifty -------------------------------------------------------------- You can also visit us at: https://goo.gl/sXWpTF Like us on Facebook: https://goo.gl/OMJgrn Follow us on Twitter: https://goo.gl/OjOzpB Subscribe to our other network channels: Zee News: https://goo.gl/XBvkjZ Follow us on Google News for latest updates Zee Business: shorturl.at/hpqX6 WION: shorturl.at/fwKO0 Zee News English: shorturl.at/aJVY3 Zee News Hindi: shorturl.at/eorM1 DNA News: shorturl.at/rBOY6 BGR: shorturl.at/eioqL