HP Chromebook 14 Full Review [Hindi - हिन्दी] HD
HP Chromebook 14 आता है Laptop under 25000 की लिस्ट में। अगर आप एक Laptop खरीदने जा रहे हैं, तो आपकी options की लिस्ट में काफी सारे laptops होंगे। Chromebook या तो आपकी लिस्ट का हिस्सा होगा या फिर अब बन सकता है। इस वीडियो में HP Chromebook 14 की performance, battery, Display, Audio, keyboard, touchpad, build और design के बारे में यानि कि सब कुछ। दोस्तों हमारे पास जो Chromebook 14 का रिव्यू यूनिट है। उसमें Intel Celeron CPU, 4GB RAM, and 64GB eMMC flash storage है। यहाँ HP Chromebook 14 को 2 हफ्तों तक इस्तेमाल करके इसका full review आपके सामने रखा गया है। Performance of HP Chromebook 14 performance की बात करे तो Chromebook 14, chrome में हर tab को 5 sec से भी कम समय में load कर रहा था। कुछ heavy pages जैसे gmail ने थोड़ा ज्यादा समय लिया। लेकिन multitaking के साथ youtube पर video चलने पर ऑडियो में दिक्कतें आने लगी. कुछ common websites जैसे Google Docs , Sheets, Keep , YouTube, और OneNote Online को चलने में कोई परेशानी नहीं आयी जब तक multiple sites नहीं खोली गयी। यह chromebook single window जैसे Google Docs में काम करने के लिए बेहतर है। हालाँकि कई बार एक tab से दूसरे और एक window से दूसरी window में जाना या एक बार में multiple links को खोलने की वजह से डिस्प्ले फ्रीज़ या stutter देखने को मिले। chromebook को स्टार्ट करने से लेकर lockscreen तक 11.46 seconds लगे और फिर first chrome tab खोलने में 12.46 सेकंड लगे मतलब total 23.93 seconds . मेरे हिसाब से यह बाकि Windows 10-powered budget laptops से तेज है . और हाँ, Lenovo IdeaPad S145 से भी . दूसरे शब्दों में कहे तो अगर chrome में हल्का काम करना है जैसे कि video देखना और आप 23,000 से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते तो आपके लिए HP Chromebook 14 बेस्ट है . इसमें आप email चेक करना या वीडियो देखना, video call करना ये सभी काम आसानी से कर सकते हो. HP Chromebook 14 की Battery Battery एक ऐसा डिपार्टमेंट है जहाँ HP Chromebook 14 आपको बिलकुल भी निराश नहीं करता है. हमारे टेस्ट के दौरान review unit लगातार 7–10 percent battery हर घण्टे ले रही थी . इस टेस्ट के दौरान हमने 20 से ज़्यादा tabs खोल कर रखे थे, इनमें से एक में हमने internet radio background में चला रखा था। USB headphones की मदद से 3 घण्टे के बाद battery 100 to 74 प्रतिशत हुई. और फुल चार्ज होने में chromebook को आधा घण्टा लगा। आसान शब्दों में कहूं तो Chromebook 14 में आप 8 से 9 hours तक लगातार काम कर सकते है बिना charge किये। Display, Audio, and IO Chromebook 14, 14-inch WLED-backlit LCD touchscreen के साथ आता है जो कि कम HD resolution वाला है . display में colours washed out से लगते है और viewing angles भी limited है। display पर text grainy से दिखते हैं, चाहे आप कोई सा भी font use कर लें। touch अच्छे से काम करता है। palm rejection भी नहीं होते है। display पर glass surface ना होने की वजह से पैनल glare नहीं करता है। पर अगर Chromebook 14 Full HD display के साथ आता तो बेहतर होता। Chromebook 14 बहुत सारे अलग अलग ports के साथ तो नहीं आता पर इसमे आपको USB माउस और headphones ports मिल जाते है। left side में USB-A 3.1 port और एक USB-C 3.1 port, Kensington lock slot है. right में एक और USB-A 3.1 port, दूसरा USB-C 3.1 port,