Budget Windows Laptop vs Budget Chromebook: What Wins? [Hindi - हिन्दी] HD

26.11.2019
Budget Windows Laptop vs Budget Chromebook: What Wins? अगर बजट रेंज same हो। तो क्या बेहतर होगा 4GB ram और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाला लैपटॉप या क्रोमबुक। तो दोस्तों HP ने फाइनली भारतीय बाजार में अपनी क्रोम बुक उतार दी है। 22,990 रुपये की कीमत के साथ। और इस कीमत में आपको मिलता है इंटेल celeron CPU, 4GB ram और 64GB eMMC स्टोरेज। अब क्योंकि ये क्रोमबुक है इसलिए ये क्रोम OS पर चलता है। जोकि windows 10 से हल्का है। इसका क्रोम ब्राउज़र है जो एंड्राइड अप्प्स को भी सपोर्ट करता है इसके साथ campare करने वाले हैं हम Windows-powered Lenovo IdeaPad S145 लैपटॉप को। जिसकी कीमत है 32,690 rupees, ये लैपटॉप Intel 8th Gen Core i3 CPU, 4 gigabytes की RAM, और 1-terabyte hard drive, integrated graphics के साथ आती है. दोस्तों Chromebooks short boot time के लिए जाने जाते है अगर हम compare करे Windows laptops से . हमारे cold boot टेस्ट में chromebook ने 35 सेकंड से ज्यादा नहीं लिए और वही Windows machine ने 2 minutes और 25 seconds लिए . Gmail को Chrome में खोलने में लगभग 7 seconds लगे Chromebook में और 35 seconds लगे Windows laptop में और ये एक बड़ा difference है. 2.4MB की PDF file ने Chromebook में 3 seconds लिए और Windows laptop ने पुरे 15 सेकण्ड्स लिए. और ऐसा सभी फाइल्स जैसे JPG और MP4 और बाकि फाइल्स केसाथ भी हुआ. पर 1MB का Word Document सबसे तेज Windows laptop में open हुआ. इन सभी test को देख के हम कह सकते है की क्रोमबुक windows laptop से काफी तेज है हलाकि, 25,000 हजार के Windows laptop में आपको अछि खासी storage मिल जाती है और आप इसमे Windows के सभी applications को अच्छे से चला तो सकते हैं लेकिन अगर उसकी स्पेसिफिकेशन अच्छी है तो। तो अगर आप सिर्फ email check करना, हलकी browse करना, कभी कभी videos देखना चाहते हैं तो आप Chromebook ले सकते है पर इसमे आपको 64GB की flash storage मिलगी हलाकि आप Google Drive, Dropbox, और बाकि cloud storage services का इस्तेमाल कर भी सकते है . और साथ ही आपको USB-A ports और USB-C port charging और data transfer के लिए मिलता है. #Chromebook #windows_laptop #IdeaPad Buy Link - ------ क्या आप प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) और गैजेट्स को लेकर पैशनेट हैं? यदि हां, तो यहां आपको एक मौक़ा मिल रहा है डिजिट स्क्वाड में शामिल होकर एक डिजिट प्रमाणित टेक इन्फ्लूएनसर बनने का! डिजिट स्क्वाड में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ! https://www.digit.in/digit-squad/apply.html/ डिजिट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - https://www.youtube.com/channel/UC9j15EEgU9FDN7FVB4fA4Qw Digit Hindi के YouTube चैनल पर आपका स्वागत है | डिजिट भारत में प्रिंट, ऑनलाइन और सोशल मीडिया को देखते हुए एक बड़ा टेक्नोलॉजी ब्रांड है। डिजिट अपनी 15 सालों की विरासत में आपको किसी भी डिवाइस को खरीदने से संबंधित जरुरी सलाह और राय देता आया है। इसके अलावा दैनिक जीवन में तकनीकी को बड़े पैमाने पर समाहित करता भी आया है। डिजिट ही भारत में एक मात्र ऐसा टेक मीडिया पब्लिकेशन है, जिसके पास 2 टेस्ट लैब्स हैं, जहां डिवाइसों को टेस्ट से लेकर रिव्यु आदि किया जाता है, ताकि आपको बेस्ट प्रोडक्ट और सेवाएं मिल सके। Shop on Amazon:https://www.digit.in/tracker/yt-amz.html Shop on Flipkart: https://www.digit.in/tracker/yt-fk.html Website : http://www.digit.in/hi/ Fa

Похожие видео